उज्जैन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहरी क्षेत्रों में शासन -प्रशासन द्वारा अथक प्रयास जारी है ।
किंतु ग्रामीण अंचलों के अभी भी हाल- बेहाल हैं ,ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा दवाइयों का व सैनिटाइज का छिड़काव नहीं हो पा रहा है ।गरीब मजदूरों व किसान सहित ग्रामीणजन अपने हाल पर जीने को मजबूर हैं ,।जबकि सरकार द्वारा आपदा के इस दौर में तत्काल तीस हजार की राशि ग्राम पंचायत को आवंटित की गई थी । ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव पर खर्च की जा सके विडंबना यह है कि संकट की इस घड़ी में आज तक सरकार द्वारा जारी की गई सहायता राशि पंचायतों को नहीं मिल पाई हैं।वहीं जवाब दारों का कहना है कि राशि अभी तक राशि खातों मे नहीं डली है ,तो हम कैसे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव व ाफ-सफाई सहित अन्य कार्य कैसे करें ।
ग्राम पंचायतें इस राशि के आने राह देख रही है ।ओर ग्रामीण क्षेत्र में साफ़ सफाई के हाल बेहाल है। इधर शहरों में रह रहे ग्रामीण लोगो मैं भी अपना रुख गांव की ओर कर लिया और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में इनका आना जारी है । इस प्रकार की अनदेखी भारी पड़ सकती है।
उज्जैन: पंचायतों को सहायता राशि का इंतजार