उज्जैन में आंकड़ा 12 पहुंचा , 5 दिन पहले इंदौर से ट्रक में बैठकर नागदा पहुंचा 20 साल का युवक काेराेना पाॅजिटिव
 

उज्जैन. सोमवार देर रात नागदा निवासी एक 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक 42 वर्षीय महिला के भी संक्रमित होने का पता चला। हालांकि इस महिला की दो दिन पहले मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उज्जैन जिले में काेरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हो गई है। इनमें से पांच की अब तक मौत हो चुकी है। उज्जैन की पहली कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय मृत महिला के पति सहित परिवार में छह लोग संक्रमित हैं। नागदा में संक्रमित युवक के मिलने के बाद नई दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, परिवार के 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा दूध-सब्जी सहित परिवार के सदस्य जिन लोगों से मिले उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।


जानकारी अनुसार नागदा के नई दिल्ली निवासी 20 वर्षीय युवक पेशे से ड्राइवर है। 2 अप्रैल को वह इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र से एक ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा था। दो दिन बाद 4 अप्रैल को उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसके पिता ने जबरन उसे जांच करवाने के लिए अस्पताल भेजा। रात 10 बजे वह सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उसे आराम नहीं लगने पर डॉक्टरों ने उज्जैन भेजा। उज्जैन में युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर रात आई। रिपोर्ट में युवक के पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने तत्काल एक्शल लेते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। वहीं, परिवार के 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक घर पहुंचने के बाद बाहर नहीं निकला, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य सब्जी दूध सहित अन्य जरूरी सामान के लिए बाहर निकले। प्रशासन ने दूध वाले को तो चिह्नित कर लिया है। वहीं, सब्जी के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।