उज्जैन श्री आनंद कुमार शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उज्जैन शहर एवं जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी निजी चिकित्सकों को अपने-अपने पेशेंट्स को टेलीमेडिसिन के मार्फत सलाह देना तथा गंभीर स्थिति में उनका अपने क्लीनिक पर परीक्षण कर समुचित उपचार किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में यदि कहीं भी कमी पाई जाती है या शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
इसी तरह उन्होंने कंटेंनमेंट एरिया में व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को घरों में रहने की अपील करने के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गंभीर मरीज अस्पताल में पहुंचता है तो उसे तुरंत उपचार मिले तथा उसकी देखरेख अनिवार्य रूप से हो। यह शिकायत नहीं आना चाहिए कि मरीज को वार्ड में नहीं ले जाया गया है तथा उसकी जांच लंबित है ।उन्होंने उज्जैन शहर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती हुए मरीजों की जानकारी प्राप्त की । संभागायुक्त ने कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों के परिजनों को क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश दिए हैं ।बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली सिविल सर्जन श्री पीके वर्मा शामिल थे।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उज्जैन शहर संभाग आयुक्त एवं आईजी ने स्थिति की समीक्षा की