मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार ने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। आईएएस एम. गोपाल रेड्डी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है और कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। शोभा मंगलवार सुबह 10.30 बजे महिला आयोग कार्यालय भोपाल के श्यामला हिल्स में पदभार ग्रहण करेंगी, जबकि एम. गोपाल रेड्डी सचिवालय में पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा कई अफसरों के तबादले भी किए गए हैं।
शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष